ग्रामीणों ने स्टेक में अर्थ बांधने का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना मेरापुर के गाँव कोकापुर निवासी कृपाशंकर यादव पुत्र विशेश्वरदयाल सुबह करीब 11बजे अपने जानवरों को दूसरे स्थान पर बांधने ले जा रहे थे। घर के निकट गांव को बिजली मुहैया कराने के लिए सरकार ने ट्रांसफार्मर रख दिया। बरसात के कारण स्टेक में हाइटेनशन लाइन का करंट आने से भैंस की मौत हो गई। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव ने एसडीएम कायमगज संजयसिह को फोन से सूचना दी। उप जिलाधिकारी कायमगंज ने पशुचिकित्सक को मौके पर जांच पडताल कर कार्यवाही के निर्देश दिए। पशुचिकित्सक डा भूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि बिजली करंट से भैंस मरी है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत सबस्टेशन साहबगंज के अचरा फीडर के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर के अर्थिंग का तार स्टेक में बंाध दिया। बिजली विभाग के लाइन की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है। भैंस मरने के बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नही गया, ना ही स्टेक से आर्थिंग का तार हटाया गया। बिजली विभाग के कर्मचारी बडे हादसे की दावत का इंतजार कर रहे हंै।