फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिनों कानपुर में हुई भीषण ट्रेक्टर दुर्घटना के चलते यूपी सरकार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा इन दिनों सभी थाना क्षेत्रों में भार वाहनों द्वारा सवारियां ढ़ोने के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र के प्रभारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ट्रैक्टर,लोडर एंव पिकप को रोक कर जांच की गई और वाहन मालिकानों को हिदायत दी गई कि भार वाहनों पर सवारियां न बैठाएं बल्कि भार ढोने में ही इस्तेमाल की जाएं। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा समस्त थानों के अंतर्गत आज चेकिंग अभियान में कुल 137 चालान किये गये। जिसमें 2 गाडिया सीज की गई जबकि 36 हजार 500 रुपये का शुमन शुल्क वसूला गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …