लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टैट परीक्षा का पेपर लीक होने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पेपर लीक करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करें। सीएम ने कहा कि कैंडिडेट्स को कोई परेशानी होनी चाहिए। इनके आने जाने का इंतजाम सरकार करेगी। वहीं अगले 1 माह के अन्दर दोबारा परीक्षा कराने की तैयारी करें.। परीक्षार्थियों से अब दोबारा फीस नहीं ली जाएगी। बता दें कि मामले में अभी तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए एसटीएफ की एक टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि रविवार सुबह शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य यूपी टैट परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10ः00 बजे शुरू हुई। परीक्षा जैसे ही केन्द्र पर शुरू हुई अगले 20 मिनट बाद केन्द्र व्यवस्थापक तहसीलदार ने सभी कमरों में परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी। वहीं निरस्त की सूचना मिलने से परीक्षा देने आए सभी परीक्षार्थी मायूस होकर केंद्र से बाहर निकलने लगे। ऐसे में परीक्षा निरस्त होने के बाद कालेज के मुख्य गेट पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी। केन्द्र से निकलने वाले सभी परीक्षार्थी को बारी बारी से गेट से बाहर भेजा गया।
बता दें कि यूपी टैट के पेपर को लीक होने की आशंका में रद्द कर दिया गया। वहीं एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया है कि पेपर लीक होने की वजह से टीईटी परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। टीईटी पर्चा लीक में एसटीएफ ने कई आरोपियों को पकड़ लिया है और कार्यवाही चल रही है। एडीजी ला एण्ड आर्ड़र प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं। अब योगी सरकार 1 महीने के अंदर ही यूपी टैट परीक्षा का आयोजन करवाएगी।
यूपी सरकार ने आदेश दिया कि इस दौरान यूपी टैट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। वहीं प्रशासन का कहना है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। वहीं एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि एसटीएफ न पूरे मामले की जांच कर रही है जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी है।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …