कन्नौज : कन्नौज महोत्सव की कवायद शुरू

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लगभग दो दशक के बाद एक बार फिर कन्नौज महोत्सव का आयोजन दिनांक 27 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक होगा। इस महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित कवि एंव अभिनेता व कलाकारों का आना संभावित है। कन्नौज महोत्सव में जनपद की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा। कन्नौज महोत्सव के आयोजन हेतु समय से पूर्व समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें।

यह निर्देश आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार ने कन्नौज महोत्सव के स्थल बोर्डिंग ग्राउण्ड में निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था सुरक्षित स्थान पर की जाये जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान दुकानों के लिये पहले से स्थल को चिन्हित किया जाये, जिससे दुकानदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। 

उन्होंने निर्देश दिये कि मंच का निर्धारत सुनिश्चित किया जाये, तथा आने वाले दर्शकों को बैठने के लिये समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कहा कि महोत्सव के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विभिन्न प्रकार के झूले एंव प्रदर्शनी आदि के स्थानों का भी स्थल चिहिन्त किया जाये। उन्होनें कहा कि जनपद में हो रहे कन्नौज महोत्सव में कन्नौज के स्थानीय कलाकारों में छुपी हुई प्रतिभाओं में निखरने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। 

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार त्यागी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *