फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विगत दिनों एफएसडीए के मुख्य खादय सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में मिलावट खोरों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में आज 17 नमूने जांच में फेल आये है
जिसमें थाना नबावगंज से प्रबल पाण्डेय का घी के दो नमूने फेल आये है, अजीजलपुर मोहम्मदाबाद से रब्बानी का साबुत हल्दी का नमूना जांच में फेल आया है,बघार से राजीव कुमार का बेसन का नमूना जांच में फेल आया है,संकिसा रोड मोहम्मदाबाद से चन्द्रपाल का रिया स्वीट्य मिथ्याछाप पाया गया,जहानगंज से विनोद यादव का लडड् का नमूना फेल आया है,बीएसएनएल आफिस लालगेट से अतुल गुप्ता का नमूना जांच में फेल आया है,गाड़ीखाना फतेहगढ़ से प्रफुल्ल कुमार गुप्ता का किशमिश एंव बांन्धानी हींग चूरा का नमूना फेल एंव मिथ्याछाप पाया गया,अजीजलपुर से आसिम का चूरन गोला पैक्ड का नमूना फेंल आया,मदनपुर से राहुल दुबे का मिश्रित दूध नमूना फेल पाया गया,ताजपुर से श्याम प्रताप का बेसन का नमूना जांच में फेल पाया गया,खादय एंव रसद गोदाम कमालगंज स्थित लईक खान का रस्क का नमूना जांच में फेल पाया गया,मछली टोला से राकेश कुमार का प्रीमियम केक मिक्स का नमूना फेल पाया गया,सुभाष नगर कमालगंज से रमेश कुमार चौरसिया का पेस्टयूराईज्ड होमोजिनीस्ड मिल्क का नमूना फेल आया,पुराना नकासा कायमगंज से विक्रेता शालू का मिश्रित दूध का नमूना फेल आया,गैसिंगपुर से सच्चिदानन्द का पनीर का नमूना जांच में फेल पाया गया। इन सभी के विरुद्ध मुकदमें की तैयारी की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …