रकाबगंज कांशीराम कालोनी में विकास मंच कमेटी गठित,मोहन अग्रवाल ने घोषणा
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद विकास मंच का विस्तार निरंतर जारी है। संगठन के संयोजक मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आज रकाबगंज कांशीराम कालोनी की कमेटी गठित की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कालोनी के लोग मौजूद रहे।
संगठन संयोजक मोहन अग्रवाल ने लगभग चार महीने पूर्व फर्रुखाबाद विकास मंच को पुर्नगठित करने का निर्णय लिया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारी नियुक्त किए गए। संगठन को घर घर तक पहुंचाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अब तक शहर के 28 वार्डाे में टीम गठन का कार्य हो चुका है।
सोमवार शाम संगठन की मीटिंग रकाबगंज काशीराम कॉलोनी में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन जिला अध्यक्ष भईयन मिश्र ने वार्ड कमेटी के नाम प्रस्तावित किए। जिसको संगठन संयोजक मोहन अग्रवाल ने संतुति प्रदान करते हुए नियुक्त दी।
मोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की फर्रुखाबाद विकास मंच कोई संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है और मेरे ह्रदय की हार्दिक इच्छा है की इस परिवार में शहर का प्रत्येक व्यक्ति शामिल हो।शहर के हर व्यक्ति की जायज समस्या का निस्तारण करने के लिए हम सभी हमेशा तत्पर है। श्री अग्रवाल ने फर्रुखाबाद विकास मंच कोई संगठन नहीं बल्कि एक परिवार विकास मंच के नवनियुक्त पदाधिकारी को शहर के गरीब व पीड़ित लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अगर आप सभी का सहयोग रहा तो आने वाले दिनों में शहर का वनवास खत्म होने बाला है।
आयुष अवस्थी,अध्यक्ष,सूर्य ठाकुर, उपाध्यक्ष ,अंशुल कुमार – उपाध्यक्ष आकाश कश्यप,महामंत्री ठाकुर मादव राठौर,महामंत्री,दिलीप ठाकुर महामंत्री नियुक्त किए गए।