टिढियापुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगे स्टालों पर 97 पंजीकरण हुए
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ग्राम पंचायत टिढ़ियापुर के पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की मोदी एवम प्रदेश की योगी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयत्नशील एवम् क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार आपके द्वार पर खड़ी है। अब जनता को इधर उधर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार खुद चलकर आपके द्वार समस्याओं का निस्तारण करेंगी। अब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत न्यायपंचायत स्तर पर कैंप लगेंगे और कैंप के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा।
श्री अरुण ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में नए सिरे से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। युवतियां/युवकों को अच्छा कौशल मिले, वह स्वयं अपना काम शुरू करें, कन्नौज में नौकरी करें, देश-दुनिया में जाकर नौकरी करें, इसी में अच्छा होगा। हमारे बच्चों की ऊंची उड़ाने हो ऐसी मनोकामना है। पंचायत भवन के कार्यों की सराहना करते हुए पंचायत भवन में झूले लगाए जाने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण/ उपकरण योजना,राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के लगाए गए स्टालों निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले अगले कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग व पूर्ति विभाग, बाल विकास पुष्टाहार आदि विभाग के स्टालों को भी शामिल कर लिया जाए। विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों पर कुल 97 आवेदन पंजीकृत हुए।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कन्नौज आदि उपस्थित रहे।