फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मैरिज होम,रेस्टोरेंट व मिष्ठान भण्डार सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेण्डर प्रयोग करने की प्राप्त शिकायतों के चलते डीएसओ सुरेन्द्र यादव एक्शन मोड पर आ गये हैं उन्होने कामर्शियल सिलेण्डर प्रयोग करने पर सख्त आदेश दिये हैं।
डीएसओ श्रीयादव ने कहा कि वर्तमान में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि व्यवसायिक कार्य मैरिज होम,होटल,ढाबा,मिष्ठान भण्डार,रेंहड़ी – खोमचा संचालक 14.2 किलो ग्राम का घरेलू सिलेण्डर का प्रयोग कर रहे हैं जबकि वह नियमानुसार अपने कार्यस्थल पर 19 किलो ग्राम का ही काॅमर्शियन सिलेण्डर का प्रयोग कर सकेगें। यह सभी प्रतिष्ठान 19 किलो ग्राम का काॅमर्शियन सिलेण्डर बुकिंग प्राप्ति कर पिछले 6 माह की रशीद सुरछित रखेगंे। यदि किसी टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान 19 किलो ग्राम का काॅमर्शियन सिलेण्डर नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …