लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का साथ अखिलेश यादव को मिल गया है। उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में सपा का साथ देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से।
इसके साथ ही प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र चुनाव में डिंपल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जाए। उन्होंने कहा कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। ऐसे में उनकी सीट को बचाना ही हम सभी का दायित्व है। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और समर्थन मांगा। जिस पर शिवपाल यादव ने सपा को समर्थन करने का एलान कर दिया है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …