एक मंच पर आए अखिलेश और शिवपाल, पूर्व सीएम ने चाचा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

इटावा। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल में रविवार की सुबह समाजवादी पार्टी की तरफ से सभा आयोजित हुई। अखिलेश ने मंच पर ही शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज चाचा से राजनीतिक दूरियां भी खत्म हो गईं।
चाचा-भतीजे में कभी दूरियां नहीं थीं। सिर्फ राजनीतिक दूरियां थीं, वह भी दूर हो गई हैं। यह बात रविवार को एसएस मैमोरियल इंटर कॉलेज में हुए सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि अब घबराहट तो बीजेपी को हो रही होगी।
श्रीयादव ने कहा कि अगर जसवंतनगर ने मन बना लिया और करहल साथ चल दिया। मैनपुरी ठीक हो गई, किशनी के लोग मन बनाए हैं और भोगांव में भी जीतने वाले हैं, तो सोचो परिणाम इस बार क्या होगा। बहुत सी सरकारें यहां के लोगों ने देखी है। यह पहली सरकार देखी होगी, जो सब वादे भूल गई होगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई में आयोजित जनसभा के दौरान प्रसपा सुप्रीमो और चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छुए। उन्होंने कहा कि इतनी परेशानी, तकलीफ, साजिश और षड़यंत्र कोई और पार्टी नहीं करती जितनी भारतीय जनता पार्टी करती है। भाजपा की परेशानी की दवा न वैद्य के पास है न हकीम और अस्पतालों के पास। वहीं प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग चाहते थे कि हम साथ आएं, हम साथ आ गए।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *