बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजना, पेंशन योजना,कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक शादी अनुदान योजना, ओ-लेवल कम्यूटर प्रशिक्षण योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, दिव्यांगजन कृत्रिम उपकरण वितरण के संबंध संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण किया जाना अनिवार्य है, जिन लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकण नही कराया है वह जन सेवा केन्द्र के माध्यम से कराये एवं अपने ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को अपने बैंक खाता अंकित करते हुये उपलब्ध करायें, जिससे विभागों द्वारा जल्द से जल्द छूटे हुए लोगो का आधार प्रमाणिकरण किया जा सके। जिसके बाद ही वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन की किस्त लाभार्थियों के खातों में भेजी जाये। उन्होंने वृद्वा आश्रम के संचालन के संबंध में जानकारी करते हुये प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला प्रोबशन अधिकारी को निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा नवजात बच्चियों के पंजीकरण हेतु समस्त नर्सिंग होम में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत निर्देशित किया कि स्कूल/काॅलेजों के स्तर से गहन परीक्षण के उपरांत पात्र छात्र-छात्राओं का ही आवेदन पत्र अग्रसारित किया जाए तथा छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत दैनिक उपस्थिति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित की जाये। बैठक में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।