बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 81 वी जयंती पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल पहुँचकर मरीजो को फल वितरित किये। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बताया कि नेताजी अब हमारे बीच मे नही है इसलिए हम समाजवादी लोग बहुत दुखी है आज उनके जन्मदिन को हम सब साधारण तरीके से मनाने के लिए अस्पताल के मरीजो के बीच फल वितरित करने के लिए आये क्योकि नेताजी ने पूरे जीवन गरीब मजदूर किसान पीड़ितों की लड़ाई को लड़ने का काम किया। इसलिये आज के दिन हम किसी पीड़ित के दुख को कुछ कम कर पाए तो ये नेताजी की जयंती पर पुण्य काम होगा। इस मौके पर संजय दुबे, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, मानवेन्द्र सिंह, इंतजार अहमद, वीर पाल, दीपक यादव, कल्लू शर्मा, पिंटू मिश्रा, गोविंद दुबे, सचिन राठौर आदि लोग मौजूद रहे।