महोत्सव से प्रतिभाओं को मिलेगा नियमित मंच : अरूण
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अब वह दिन दूर नही, जब जिले की प्रतिभाओं को मिलेगा निखरने का अवसर नियमित रूप से मिलेगा। यह कहते हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने कन्नौज महोत्सव लोगो का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में धरोहर उत्सव एवम वर्ष में महोत्सव मनाया जाएगा।
आज समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी, आर0 एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से पीएसएम पीजी कालेज के हॉल में धरोहर कन्नौज की कला कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कन्नौज धरोहर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आप सभी लोग कन्नौज महोत्सव का हिस्सा बनें और इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि जनपद को एक बार फिर से कन्नौज महोत्सव कराने का अवसर मिल रहा है। सनातन काल से कन्नौज का इतिहास प्रचलित रहा है। उन्होनें कहा कि अभी तक कन्नौज में कोई नियमित मंच नही था, जिससे प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान हो। अब कलाकारों को निखरने के लिये मंच मिल चुका है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभाओं को देश व प्रदेश स्तर पर रोशन कर सकते है। मंत्री ने कहा कलाकारों को उत्साहित करें, और उनका उत्साहवर्धन भी करें, कोई भी कलाकार अपने मन में तनाव लेकर अपनी प्रस्तुति न करे। युवा वर्ग के लोग धरोहर कार्यक्रम से जुडे़।
इसी क्रम में उन्होनें कहा कि प्रत्येक माह उत्सव मनाया जाये तथा वर्ष में भव्य महोत्सव भी मनाया जाये। कन्नौज धरोहर कार्यक्रम में कलाकर शिवाय, अंकुश, शिल्पी, ईशू, अर्जुन, प्रिंयाशू, यशश्री, अमन, अनुष्का, शगुन, गौरी, सुमेघा, श्रद्वा, श्रीति, उन्नति, रिद्वि, जानवी, और स्नेहा, आयुषी, शिवांगी, अंशिका, शिखा, सुहानी, शिल्पी, दृश्या, यनशीक, अंकुश, करिश्मा, मान्या, पायल, आदि द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। कुल 30 कलाकारों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम शिवाय दुबे, द्वितीय श्रद्वा त्रिपाठी, तृतीय पायल, करिश्मा का स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुश्री गरिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी डा0 प्रियंका बाजपेई, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री इज्या तिवारी, आदि संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।