कन्नौज : मायके जा रही नाराज पत्नी पर पति ने चाकू से किए बार,

पत्नी की हालत गंभीर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी के सामने स्थित माल गोदाम के पास पति से नाराज होकर मायके जा रही पत्नी पर पति ने चाकू से दिनदहाड़े हमला कर बुरी तरीके से घायल कर दिया जिस कारण महिला  मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई ।

यह घटना सरायमीरा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई लेकिन घायल महिला तकरीबन 15 मिनट तक खून से लथपथ मौके पर पड़ी रही सरायमीरा चौकी होने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी यहां तक की एंबुलेंस भी 15-20 मिनट तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को टैंपू में लादकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

पुलिस ने आरोपी पति को रोडवेज बस अड्डे के सामने बने पुलिस पिकेट से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है की पप्पू स्वयं रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात पुलिस कर्मियों के पास खून से सना चाकू लेकर पहुंचा और कहा कि उसने इसी चाकू से पत्नी की हत्या कर दी है। यह सुनकर पहले तो सिपाही भौचक्के रह गए फिर उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी पप्पू ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। पप्पू व उसकी पत्नी गुड्डी के साथ आए दिन विवाद होता रहता है।

 गुरुवार को गुड्डी अपने पति को छोड़कर मायके जा रही थी पहले तो उसने अपने पत्नी को मनाने का भरपूर प्रयास किया परंतु जब पत्नी नहीं मानी तो सरायमीरा चौकी के सामने रेलवे माल गोदाम के पास पप्पू ने अपनी पत्नी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता महिला मौके पर ही गिरकर तड़पने लगी महिला को खून से लथपथ देख वहां हड़कंप मच गया तभी मौका पाकर आरोपी पप्पू खून से सना चाकू लेकर बस स्टैंड के सामने बने पुलिस पिकेट पर पहुंच गया जहां उसने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा कि उसने अपनी पत्नी को चाकू मारा है वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने आरोपी पप्पू को अपने हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को टैंपू से जिला अस्पताल भेजकर भर्ती करवाया पुलिस ने आरोपी  पप्पू को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।

 घायल महिला ने बताया कि वह अपने मायके जा रही थी तभी उसके पति ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला इस समय क्रिटिकल दशा में जिला अस्पताल में भर्ती है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *