फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। भाजपा नेता एंव आलू विपणन संघ के सभापति विमल कटियार के घर पंहुच जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नें सांत्वना दी।
फतेहगढ़ के राजा का नगला रम्पुरा निवासी विमल कटियार की माँ रेशम देवी कटियार का निधन हो गया था। जनपद आगमन पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, सचिन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, दिनेश कटियार, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता आदि के साथ पंहुचे। मंत्री नें पूर्व महामंत्री विमल कटियार व उनके परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री नें कहा कि दुःख की घड़ी में पार्टी की संवेदना उनके साथ है।
