फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एडीजी कानपुर ने आज थाना मऊदरवाजा का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने कक्ष सहित भोजन की गुणवत्ता से लेकर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था परखी।
आपको बतादे कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर परिक्षेत्र भानु भास्कर ने आज थाना मऊदरवाजा का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने थाना कार्यालय,पत्र व्यवहार शाखा,सीसीटीएनएस कक्ष,प्रभारी निरीक्षक कक्ष सहित कई अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए मैस का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने भोजन एंव थाने में साफ-सफाई की गुणवत्ता परखी और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि खाना बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। जिसके बाद उन्होने एक – एक पुलिस कर्मियों को थाने में आवासित कर समस्यायें सुनी। जिसके बाद उन्होने निर्देशित किया कि महिला एंव पुरुष पुलिस कर्मियों को बीट आंवटिंत कर फील्ड की डियुटी ली जाए और सभी कर्मचारियों को उच्च कोटि का नियमित शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। स्वास्थ्य एंव फिटनिस हेतु प्रतिदिन पीटी कराई जाए। इसके अलावा कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर एंव थाना प्रभारी मऊदरवाजा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …