पहले साफटवेयर इंजीनियर फिर समाज कल्याण अधिकारी पद पर हुए चयनित
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 10 अक्तूबर को यूपीएससी में चयनित 24 वर्षीय जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश गोदारा दिल्ली पुलिस में एसीपी बनेंगे। लोक सेवा आयोग द्वारा 2021की आरक्षित परिणाम में यूपीएससी में चयनित 63 लोगों की सूची में उनका 29वें नंबर पर नाम था।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश गोदारा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर नगरासर बीकानेर के रहने वाले हैं। मार्च 2022 में उनकी तैनाती कन्नौज में हुई थी। उनके पिता भंवरूराम पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में उनका चयन यूपीपीसीएस में हुआ था। पहली तैनाती जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) में हुई। जुलाई में जिला समाज कल्याण अधिकारी बना दिया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) पद पर कार्यभार ग्रहण करने और प्रशिक्षण के लिए तारीख नहीं आई है, लेकिन पत्र से पद की जानकारी आ गई है।
एसीपी बनने जा रहे दिनेश गोदारा ने वर्ष 2017 में पहली नौकरी साफ्टवेयर इंजीनियर की बंगलूरू में मल्टीनेशनल कंपनी फाइको में शुरू की थी। वर्ष 2020 में यूपीपीसीएस के लिए चयन हो गया। अक्तूबर 2021 में लखनऊ में उन्होंने कार्यभार ले लिया, उसके बाद मार्च 2022 में कन्नौज में तैनाती दे दी गई।