कन्नौज : महोत्सव के मंच से पत्रकारों की दो पीढ़ियों ने साझा किया अनुभव

वरिष्ठजनों को डीएम- एसपी ने किया सम्मानित

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज महोत्सव के अंतर्गत बोर्डिंग ग्राउंड में पत्रकार सम्मेलन के आयोजन में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार,उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ0अरुण तिवारी, मनोज शुक्ला, स्मृतजित अग्निहोत्री, ब्रजेश चतुर्वेदी, प्रकाश उपाध्याय, प्रकाश शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि  वरिष्ठजनो के पास बहुत कुछ देने के लिए है। हम इनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया  जगत में बहुत सारा बदलाव देखने को मिल रहा है।  मीडिया के लोगों ने देश, समाज सुधारने में अपना समय गुजार दिया। जो हमारा लक्ष्य है, वही आपका भी लक्ष्य है। हम दोनो समाज सुधारने के लिए है। उन्होंने कहा कि आपकी क्रियाशीलता के कारण ही हम अपनी बात जन जन तक पहुंचाते हैं। बिना मीडिया के परिपक्व लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारिता’ समाज का ऐसा दर्पण है जिसमें देश, विदेश सहित समाज या आस -पास घटने वाली समस्त सत्य घटनाओं को देखा जा सकता है। यदि यह दर्पण मैली हो जाए या टूटने लगे तो समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ खतरे में है| इसीलिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाये व बनाये रखना हम सबलोगों का दायित्व है| बिना किसी के भेदभाव,दबाव व डरे अपनी बात समाज तक पहुंचाना है|

वरिष्ठ पत्रकार डॉ0अरुण तिवारी, मनोज शुक्ला,  स्मृजित अग्निहोत्री, बृजेश चतुर्वेदी, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, प्रकाश शर्मा,आदि ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने विचार प्रकट किए। पत्रकार बंधुओ ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में अपने विचारों या भावों को आमजन तक पहुँचाने में सोशल मीडिया भी भूमिका अदा करता है।उन्होंने व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से समाज को आगाह किया और कहा की फॉरवर्ड करने से पहले सूचना की पुष्टि अवश्य कर ली जाए।

अन्त में अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार सधन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *