सपा ने मनाया संविधान जनक डॉ भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश के निर्देशन में आज आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर सपाईयों ने भारतीय संविधान जनक डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, निवर्तमान जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट, वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार, ओम प्रकाश शर्मा, वेचेलाल यादव, आलोक यादव, मोहम्मद यूनुस अंसारी, हरगोविंद सिंह यादव, मतीन खान, अवधेश पांडे, अनुराग यादव, नागेंद्र यादव, अंशुल यादव, मुजिबुल हसन, आशुतोष दीक्षित, आदित्य यादव, इलियास मंसूरी, अमित यादव, छोटे सिंह यादव, कुलदीप यादव, अजय यादव, अजीत सिंह यादव, नितिश पाल, बृजेश सिंह यादव, बृजेश पाल, योगेश पाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही नगर शमशाबाद में निवर्तमान जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान दीपक श्रीवास्तव, शाजेव मियां, रामकुमार कश्यप, दीपक यादव, अनुज राजपूत, आनंद यादव, मनीराम दिवाकर, रामसनेही माथुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *