फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से आरक्षण जारी होने के उपरांत सपा में दावेदारों की होड़ मच गई है हालांकि आधिकारिक रुप से अभी तक किसी ने पार्टी कार्यालय में आवेदन नहीं किया है। दावेदारों में पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र बिक्की ने अपने प्रचार में दावेदारी ठोक रखी है वहीं दूसरी ओर सपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कटियार की चर्चा जोरों पर है जिसके बाद अब प्रमुख दावेदारों में विजय यादव भी शामिल हो गये है जिससे अटकलों का बाजार गर्म है। आपको बतादें कि विजय यादव फर्रुखाबाद के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष है और वह समाजसेवा में अग्रणी रहते हैं। विजय यादव अब तक पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं और वह जिला पंचायत सदस्य का ही चुनाव लड़ते रहे है। उनके नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोकने से शहर के राजनैतिक समीकरण बदल गये है।
हालांकि इस मामले में हमारे संवाददाता ने जब समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव से वार्ता की। तो उन्होने बताया कि अभी तक हमारे पास किसी का भी आवेदन नहीं आया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …