आधुनिक युग के अभिमन्यु बने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल,एमसीडी चुनाव में तोडा भाजपा का चक्रव्यूह

134 सीटें जीतकर आप बनी सबसे बडी पार्टी,दफ्तर में जश्न का माहोल

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आप संयोंजक एंव दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आधुनिक युग के अभिमन्यु बन गए हैं। उन्होंने ,एमसीडी चुनाव में भाजपा का चक्रव्यूह तोड दिया है। पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने जीत को लोगों की जीत कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निकाय चलाने के लिए अपने बेटे, भाई को चुनने के लिए दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया। वहीं दूसरी तरफ बीते 15 सालों से एमसीडी पर काबिज भाजपा अब 104 सीटों पर सिमट गई है।
बताते चलें कि दिल्ली एमसीडी में 250 वार्ड हैं जबकि निकाय में बहुमत का आंकड़ा 126 है। आम आदमी पार्टी ने अपेक्षा से अधिक करीबी मुकाबले में 134 सीटें जीतकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को समाप्त कर दिया। जहां एक तरफ एग्जिट पोल में भारी हार का अनुमान लगाने वाली बीजेपी ने 104 वार्ड जीतने के लिए जोरदार लड़ाई लड़ी। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ नौ सीटें मिली। जबकि तीन वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए।
मुख्य्मंत्री केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने का संकल्प लिया उन्होंने सभी दलों से एक साथ आने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है और भाजपा, कांग्रेस के सहयोग और केंद्र और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद की भी जरूरत है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *