पीएचसी जलालाबाद के औचक निरीक्षण में डीएम का निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) साफ-सफाई नियमित रूप से कराते हुये चिकित्सक समय से उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करें। कोई भी दवा बाहर से किसी भी दशा में न लिखी जाये। औषधियों की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित की जाये। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जाएगी।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालाबाद का औचक निरीक्षण करते हुये उपस्थित चिकित्सकों को दिये। उन्होनें अस्पताल परिसर में अत्याधिक गंदगी देख कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में नसबंदी कक्ष,लेबर रूम,को ऑपरेटिव वार्ड, ए0एन0सी0/के0 एम0 सी0 रूम आदि का निरीक्षण करते हुए साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लड सैंपल कक्ष का निरीक्षण करते हुए ब्लड सैंपल के सम्बन्ध में जानकारी की जिसमे प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 05 लोगो के ब्लड सैंपल लिए गए है जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि जांच की संख्या बढ़ाने में जोर दिया जाएं तथा कक्ष में जो जांच की मशीन रखी है उनका भी प्रयोग किया जाए जिससे कि जांच करने में समय की बचत हो तथा मरीजों को सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने डेंटल केयर का निरीक्षण किया जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंटल मशीन कमप्रेशर न होने के कारण मशीन का संचालन नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डेंटल मशीन का कमप्रेशर की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए जिससे कि मशीन का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।