लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। सपा का अभेद किला माना जाने वाले गढ़ को भाजपा भेदने में कामयाब हो गई है। आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी और आजम खान के करीबी आसिम रजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।
जीत से गद्गद् आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर के मुस्लमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दिया। रामपुर में एक नया सवेरा होने जा रहा है। मैं सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। इससे पहले मतगणना के दौरान 14,198 वोटों से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा मतगणना स्थल से चले गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …