लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया पहले राउंड से बढ़त बनाए हुए हैं। खतौली विधानसभा उप चुनाव में मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। रालोद प्रत्याशी मदन भैया को 97071 वोट मिले। उन्होंने भाजपा की राजकुमारी सैनी को 22165 मतों से हटाया। मदन भैया को बड़ी बढ़त मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी मतगणना स्थल से बाहर निकल गईं। खतौली मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं।
मदन भैया को कुल वोट मिले 97071
बैलट वोट मिले
68
मदन भैया के वोट हो गए 97139
राजकुमारी सैनी को कुल वोट मिले 74905
बैलट वोट मिले 90
राजकुमारी सैनी के कुल वोट हुए 74995
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …