लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नेता को लेकर अखिलेश यादव ने बताया कि 2024 में सीएम ममता बनर्जी, सीएम केसीआर, सीएम नीतीश कुमार सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि पीएम को लेकर एक विकल्प बनें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ धोखा हुआ है लेकिन 2024 में यूपी में समाजवादियों की बड़ी जीत होगी। मैनपुरी लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव को शपथ दिलाने दिल्ली आए अखिलेश यादव ने यह बात कही है।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, सीएम ममता बनर्जी, सीएम केसीआर, सीएम नीतीश कुमार सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि एक विकल्प बने। महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। उत्तर प्रदेश के साथ धोखा हुआ है। 2024 में समाजवादियों की उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत होगी। मैनपुरी के परिणाम ने नकारात्मक राजनीति को ठुकराया है।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …