मुठभेड़ के दौरान दो सिपाही भी घायल
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी आज ढ़ेर हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई,वहीं इस मुठभेड़ मंें दो सिपाही भी घायल हो गये जिनका लोहिया में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के चांदपुर निवासी 25 हजार का ईनामी देवेन्द्र उर्फ पिंकू पुत्र रामचन्द्र को थाना कायमगंज पुलिस एंव एसओजी टीम ने कायमगंज के टेड़ी कोहना से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जिससे अपराधी पिंकू गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गये। पिंकू की हालत गंभीर होने के चलते पास के सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में डाक्टर द्वारा पिंकू को मृत घोषित कर दिया गया। जहां पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी देखने पहुंचे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 1 पिस्टल,3 जिंदा कारतूस,5 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। इसके अलावा 1 मोटर साइकिल बरामद हुई।