कन्नौज : पुलिस ने प्रदर्शनी लगाकर समझाया” दुसरो की मदद को आगे आये”

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा.अरविंद कुमार एवं नोडल अधिकारी आपात सेवाएं 112 व क्षेत्राधिकारी सदर डा. प्रियंका बाजपेई के निर्देशन में यूपी 112 पुलिस  द्वारा आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं से  जागरुक कराने हेतु बोर्डिंग ग्राउंड कन्नौज में प्रदर्शनी लगाई गई। “नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ” के संदेश के साथ स्टॉल पर आये नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से जागरुक कराया गया। प्रदर्शनी में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा की। इस मौक़े पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है। यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया वाहन पीआरवी भी तैनात किये, जिससे नागरिक जान सकें कि आपातक़ालीन सेवा कैसे काम करती हैं। बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गयी है। कॉमिक में पुलिस ने छोटे- छोटे स्लोगन “डरने की नहीं है बात,112 है आपके साथ”, “फोन उठायें,112 मिलायें” लिखे गए हैं।जनपद के नागरिकों ने मित्र पुलिस के इस रूप को जमकर सराहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *