कन्नौज : कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए : डीएम

सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाये जाने के लिए लोगों को जागरूक करें

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कल देर शाम  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारियों, संक्रमित व्यक्तियों की जाँच, टीकाकरण, आक्सीजन की उपलब्धता आदि के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। सम्भव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। यह समय घबराने का नहीं, बल्कि सतर्क और सावधान रहने का है। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाये जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को भी एक्टिव किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों के दृष्टिगत सतर्कता बरती जाए। इसके नए वैरिएंट पर सतत् नजर रखी जाए। प्रतिदिन होने वाली टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जाए। कोविड संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गम्भीर असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों एवं बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज हेतु सूची तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। कोई भी पुलिस कर्मी वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सर्दी, खाँसी, जुकाम व श्वांस संबंधी मरीजों की कोविड जाँच प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे साथ ही जिला पंचायतराज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत भी कोविड 19  संक्रमण से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के संबंध में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कराए।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 04 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है ,जिसमें क्रमश: जिला चिकित्सालय कन्नौज,100 शैय्या चिकित्सालय छिबरामऊ, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख शामिल है।ऑक्सीजन प्लान्ट चलाने के लिए बैकल्पिक विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर की व्यवस्था की गयी है। जनपद में वर्तमान में कोविड मरीजों सक्रिय नहीं है। संचालित कोविड हास्पिटलों में दिनांक 27.12.2022 को मॉकड्रिल किया गया है। जनपद में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आई0सी0सी0सी0) मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है। एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आई0सी0सी0सी0) में अभी 04 मोबाइल नं0 स्थापित कर किए गये है जिनका विवरण निम्नवत है 9569514874,9919201100,9935426689,7395086461 आई0सी0सी0सी0 से प्रतिदिन निगगरानी समितियों के सदस्यों से सूचना ली जाती है ।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0,मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त डिप्टी कलेक्टर, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एम0ओ0आई0सी0 आदि उपस्थित रहे।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *