फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए एंव एफएसएसआई का सयुंक्त सर्विलांस अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आज कुल 20 नमूने लिये गये।
आपको बतादें कि एफएसडीए एंव एफएसएसआई का सयुंक्त सर्विलांस अभियान अंतर्गत पूरे यूपी में 14 हजार सर्विलांस नमनों का टारगेट है जिसमें फर्रुखाबाद से दूध,खोया,पनीर,घी,दालें,मसाले,कत्था,चाय,कॉफी,कचरी,नमकीन,पान मसाला,शहद, आदि पदार्थाे से कुल 145 सर्विलांस नमने लिये जाने है जिसमें आज अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा,आशीष वर्मा ने डेयरी दुकानों से 6,मिठाई की दुकानों से 6,होटल व रेस्टोरेंट से 4,निर्माता से 2,पैक्ड नमूने 2 सहित कुल 20 संर्विलांस नमूने लिये गये।
