फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यरो) फर्रुखाबाद स्थित पांचालघाट पर 1 माह के लिए लगने वाली मेला रामनगरिया का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। हवन पूजन में आचार्य शिव कुमार शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन कराया गया। हवन पूजन के दौरान सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेंद्र राठौर,विधायिका डॉ सुरभि गंगवार, राजेपुर विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरुणमोली,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह आदि ने हवन पूजन आहुतियां डाली पूजन के पश्चात गंगा में दीपदान किया गया। पांचाल घाट पर एक महीनेलगने वाले नगरिया में फर्रुखाबाद जनपद ही नहीं शाहजहांपुर हरदोई शिकोहाबाद मैनपुरी एटा इटावा आदि जनपदों से साधु संत एक मां ह के लिए गंगा किनारे कल्पवास करते हैं मेले की सुरक्षा के लिए रामनगरिया में अस्थाई पुलिस चौकी बनाया गया है प्ले में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है।
