जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जसप्रीत बुमराह के साथ पिछले 6 दिनों में काफी खिलवाड़ हुआ। बीते दिनों बीसीसीआई ने ऐन मौके पर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया था, मगर 6 दिन बाद ही बीसीसीआई ने बिना खेले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया। बुमराह अंदर आए और फिर बाहर भी हो गए। भारतीय तेज गेंदबाज की फजीहत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का पहला बयान आया है। 10 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुमराह को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी मेहनत कर रहे थे, मगर ये बहुत ही दुर्भाग्य है। हमें उनका काफी ध्यान रखने की जरूरत है।

जकड़न के चलते बुमराह बाहर

कप्तान ने बुमराह के अचानक बाहर होने के पीछे वजह भी बताई. रोहित ने कहा कि एनसीए में जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके जकड़न महसूस हुई। रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की थी। बोर्ड ने कहा था कि भारतीय गेंदबाज को थोड़े और समय की जरूरत है

Check Also

संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *