बंगाल की तरह यूपी में भी होगा भाजपा का सफाया

ममता बनर्जी के वैकल्पिक मोर्चे में शामिल होंगे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव!

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव जल्द ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले वैकल्पिक मोर्चे में शामिल हो सकते हैं। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को खुद इस बात का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास ममता बनर्जी के वैकल्पिक मोर्चे में शामिल होने का विकल्प खुला है। सपा सुप्रीमों ने एक बार फिर दोहराया कि यूपी से भाजपा सरकार का सफाया हो जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा का सफाया किया था, ठीक वैसा ही यूपी चुनाव में भी होगा।
सपा सुप्रीमों इन दिनों यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पटखनी देने के लिए मंच तैयार करने में जुटे हैं। शुक्रवार को झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि वह ममता बनर्जी का स्वागत करते हैं। जैसे बंगाल में उन्होंने भाजपा का सफाया किया था,उसी तरह यूपी में भी कर देंगे। ममता बनर्जी के मोर्चे में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सही समय पर वह इस बारे में बात करेंगे। अखिलेश यादव ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
सपा सुप्रीमों ने कहा कि यूपी की जनता कांग्रेस को वोट नहीं देगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीरो सीटें मिलेंगी। साथ ही प्रियंका के हमले पर भी पलटवार किया। दरअसल अपनी मुरादाबाद रैली में प्रियंका ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि जब लखीमपुर खीरी में मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों को गाड़ी से रोंद दिया था उस समय सपा सुप्रीमों कहां गायब थे?
वहीं अब कांग्रेस पर हमलावर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का कहना है कि यूपी की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सपा ने 2017 में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। सपा सुप्रीमों इस दौरौना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर भाजपा पर हमला बोलना नहीं भूले। उन्होंने दावा किया कि सपा द्वारा शुरू की गईं परियाजनाओं का क्रेडिट भाजपा ले रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सपा एक्सप्रेस-वे 22 महीने में बनवा सकती है, तो भाजपा को इसी काम में 4.5 साल क्यों लगे? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य की जनता की भलाई के लिए काम नहीं करना चाहती है।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *