अयोध्या।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली की केजरीवाल सरकार की पहली तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह 8 बजे 960 श्रद्धालुओं को लेकर रामनगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म नंबर तीन पर 20 डिब्बे की पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन के श्रद्धालुओं का स्वागत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। रेलवे के अफसरों ने श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की।
इस दौरान पूरा स्टेशन ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंज उठा। स्पेशल ट्रेन से आने वाले एक भी श्रद्धालुओं का किराया नहीं लगा। यात्री यहां दो दिन रहकर पूरे अयोध्या का भ्रमण करेंगे, फिर उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान यात्रियों ने केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली वालों के लिए श्रवण कुमार है।
अयोध्या के विभिन्न धर्मशाला में दिल्ली से आए मेहमानों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार शाम 7 बजे स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 950 यात्रियों को लेकर के अयोध्या के लिए निकली। रविवार को अयोध्या से दिल्ली श्रद्धालुओं की वापसी हो जाएगी।
यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से अयोध्या तक बुजुर्गों के लिए स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रेन के योजना को स्वीकृति मिल गई थी। 950 यात्रियों को लेकर दिल्ली से चली ट्रेन अयोध्या पहुंच गई है।
अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु अशोक भटनागर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बहुत ही अच्छे हैं, इनके जैसा मुख्यमंत्री अभी तक कोई नहीं आया और न ही आएगा। हमको सारी सुविधा मिली है। इससे अच्छी सुविधा कहीं नहीं मिल सकती। मेरी 70 साल की उम्र है, हम पहली बार यहां अयोध्या आए हैं। हमको बहुत ही आनंद आया है। दिल्ली निवासी रेनू भटनागर ने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है। खाने में कोई कमी नहीं है सब अच्छा है सभी लोगों ने इंजॉय किया है। मेरे साथ जितनी भी महिलाएं हैं, यही कहना चाहती हैं कि हम सभी को बहुत ही अच्छा लगा, धन्यवाद सीएम केजरीवाल। वहीं 2 दिन की इस यात्रा में श्री रामलला का दर्शन के साथ अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे जिसके बाद दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होगें।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …