बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में युवाओं को 21 हज़ार से अधिक स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कन्नौज के पीएसएम डिग्री कालेज में भी स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भाग लिया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा में नवाचार के माध्यम से छात्र-छात्राएँ देश के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पीएसएम पीजी कॉलेज कन्नौज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 699 छात्र/छात्राओ स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कहा कि युवाओं के तकनीकी रूप से सशक्तिकरण हेतु सरकार लगातार प्रयासरत है, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें एवं अधिक से अधिक रोजगार का सृजन भी हो सकें। इसी क्रम में युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के बाद मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात की। यहां उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन वितरण से पहले सरकार ने उनकी निगरानी करने पर भी काम किया है। डिजी शक्ति ऐप के माध्यम से इस बात पर नजर रखी जाएगी, कि स्मार्टफोन का प्रयोग कहां हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि इस ऐप से किसी की निजता को कोई ठेस नहीं पहुंचेगी।
सपा के लैपटॉप वितरण योजना पर तंज कसते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश जी के लैपटॉप 2 घण्टे बाद ही ओएलएक्स पर आ गए थे। लेकिन स्मार्टफोन वितरण उनके जैसी योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन देने से पहले सरकार ने ऑनलाइन सरकारी और अच्छे कंटेंट भी बच्चों के लिए दे रखे हैं। जिससे वह लोग छोटी परीक्षाओं से लेकर आईएएस और पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी भी आसानी से कर सकेंगे। ये कंटेंट पूरी तरह फ्री हैं।
इसके बाद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत श्री अरुण ने प्राथमिक विद्यालय, ऋतुकला, चौधरियापुर में कार्यक्रम शुभारंभ किया | इस अवसर पर मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का अवलोकन किया | श्री अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयत्नशील एवं क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजनाओं का लाभार्थी को मिले इस हेतु सरकार आपके द्वार पर खड़ी है। सरकार आपके द्वार कैंप के माध्यम से जनता की हर एक समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। अब जनता को इधर उधर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार खुद आपके द्वार चलकर समस्याओं का निराकरण कर रही है।
श्री अरुण ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वृद्धा पेंशन योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण/ उपकरण योजना,राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टालों लगाए गए। जिसमे समस्त विभागो द्वारा 283 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभांवित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।