बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ब्लाक तालग्राम के लिपिक अशोक कुमार सविता के आत्महत्या करने की घटना से सविता समाज के लोगों में नाराजगी है। नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन कर उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की गई। मोमबत्ती जलाकर समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी।
शनिवार शाम को ताजपुर रोड पर सविता समाज के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सविता के नेतृत्व में लोग एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास भवन में डीआरडीए में वरिष्ठ लिपिक पद पर अशोक कुमार सविता तैनात थे। परियोजना निदेशक तीन माह से उनकी सैलरी नहीं निकाल रहे थे। अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे थे। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने परियोजना निदेशक का उल्लेख किया है। ऐसे अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। तत्काल गिरफ्तारी की जाए। शिवा सविता ने कहा कि इस उत्पीड़न पर पूरे जिले के सविता समाज के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। गिरफ्तारी न होने पर सविता समाज जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। इसके बाद लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देंगे। इसके बाद सभी ने मोमबत्ती जलाकर लिपिक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अन्नू सविता, पवन कुमार सविता, रोहित कुमार, सूरज सविता, छोटे, सौरभ, दुर्गेश, सोनू, अशोक, धीरू, विकास, अतुल, शिवम, सनी, रामानंद, नीरज, रामआसरे व रामू सविता मौजूद रहे।