प्रदेश में 22 आईपीएस अफसरों का तबादला, 4 अधिकारी प्रतिक्षारत

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर प्रदेश भर में तैनात 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में जहां 18 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। वहीं 4 अफसरों को प्रतिक्षारत कर दिया गया है।
प्रशासनिक फेरबदल के बाद संजीव सुमन को एसएसपी मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गणेश प्रसाद साहा को एसपी लखीमपुर बनाया गया है। बीबीजीटीएस मूर्ति को एसपी कानपुर देहात के पद पर नई तैनाती दी गई है। सौरभ दिक्षित को एसपी कासगंज, दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज, अभिषेक शर्मा एसपी हापुड़, संजीव कुमार एसएसपी इटावा, सत्यजीत कुमार गुप्ता एसपी संतकबीरनगर, केशव कुमार एसपी बलरामपुर, प्राची सिंह एसपी श्रावस्ती, विनोद कुमार एसपी मैनपुरी, विराज राजा एसपी जालौन, सोनम कुमार डीसीपी आगरा, राजेश कुमार सक्सेना सेनानायक 25वीं बटालियन रायबरेली, हेमंत कुटियाल एसपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन, अरविंद कुमार मौर्य एसपी यातायात निदेशालय, अनिरुद्ध कुमार एसपीआरए मेरठ बनाए गए है। वहीं रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद का पदभार दिया गया है।
एक तरफ शासन ने जहां 22 में से 18 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दे दी है। वहीं 4 आईपीएस अफसरों को प्रतीक्षारत कर दिया है। लंबे समय से एसएसपी मुजफ्फरनगर रहे विनीत जयसवाल को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं एसपी मैनपुरी कमलेश कुमार दीक्षित पर भी शासन की गाज गिरी है। शासन ने इन्हें भी प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं एसपी इटावा जय प्रकाश सिंह को भी प्रतिक्षारत कर दिया गया है। एसपी कानपुर देहात सुनीति को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *