समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन के वरिष्ठ नेताओं – पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत, लोकसभा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री विजय यादव,डॉक्टर जेपी वर्मा वरिष्ठ सपा नेता,जिला महासचिव इलियास मंसूरी,सुरेंद्र सिंह गौर जिला उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष ने पार्टी को कैसे मजबूती मिले इस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इनके सहित जिले भर के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सपा नेता मुन्ना यादव एडवोकेट ने किया।

मुख्य चर्चा बिंदु:

  1. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन:
    1 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस को जनहित के कार्यों, पौधारोपण और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
  2. सदस्यता शुल्क/कोष राशि जमा करने के निर्देश:
    पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के निर्देशानुसार, पार्टी संविधान की धारा 5(डी)के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को वार्षिक शुल्क 30 जून 2025 तक जमा करने के निर्देश दिए गए। इसका विवरण इस प्रकार है:
    राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी: ₹15,000
    राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य: ₹5,000
    राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी: ₹5,000
    राज्य कार्यकारिणी सदस्य: ₹2,500
    जिला/महानगर/नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी: ₹1,000
    अन्य कार्यकारिणी सदस्य: ₹500
    विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी पदाधिकारी: ₹500
  3. बूथ कमेटियों का सत्यापन एवं विस्तार:
    प्रत्येक बूथ कमेटी का सत्यापन कर उसमें हर जाति की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ की जातिगत गणना और वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु बूथ स्तर पर सघन अभियान चलाने की योजना पर विचार-विमर्श हुआ। इस कार्य में विधानसभा अध्यक्षों और जिला संगठन के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।
  4. पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के सिद्धांतों को और सशक्त करने पर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे समाज के इन वर्गों को पार्टी से जोड़ने के लिए सक्रिय प्रयास करें।

बैठक में मौजूद सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों को सफल बनाने हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना,पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमर खान, फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव, जितेंद्र यादव राष्ट्रीय सचिव युवजनसभा, नरेंद्र सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर, मोहम्मद अजहर खान जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, अरविंद यादव नगर अध्यक्ष शमशाबाद,मुन्ना यादव एडवोकेट, रामशरण कठेरिया वरिष्ठ सपा नेता, बिल्लू श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष कमालगंज,उदय प्रताप भोला विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर, अनुराग यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, विमल प्रताप चौहान प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, विकास कुमार दीपू जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, नीलम सिंह चौहान जिला सचिव, शिवम यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा, रोमित सक्सेना जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, विनीत परमार जिला सचिव , निजाम अंसारी जिला सचिव, अखिल कठेरिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्र सभा, अजय यादव उपाध्यक्ष अमृतपुर विधानसभा, संदीप यादव प्रदेश सचिव युवजनसभा, मसरूर अहमद खान जिला उपाध्यक्ष, सुलक्षणा सिंह जिला अध्यक्ष महिला सभा, लक्ष्मी राजपूत जिला महासचिव महिला सभा, चंद्रेश राजपूत अध्यक्ष सदर विधानसभा, समीर यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विजय अनुरागी सभासद, शिव शंकर शर्मा, शैलेश कुमारी अमृतपुर, रूक्मांगल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर, डॉक्टर नवरंग सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष, अरविंद यादव जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा,अशर्फी लाल दिवाकर जिला उपाध्यक्ष, तस्लीम खान जिला महासचिव युवजन सभा, राजन यादव जिला सचिव, संतोष दिवाकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ओम प्रकाश बिहारी यादव जिला सचिव, बृजेश पाल जिला उपाध्यक्ष, शुभम हनी एडवोकेट, चांद खान जिला उपाध्यक्ष, मनोज मिश्रा प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, भैया खा नगर अध्यक्ष कायमगंज, अमित कठेरिया जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *