फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मकर संक्रांति त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के चाइनीज मॉझे के विरुद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक चाइनीज मंाझे की चरखी के साथ दो अभियुक्तों को दबोच और समस्त माल को बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद के सुतहट्टी बाजार नि0 राहुल पुत्र दाताराम व फर्रुखाबाद के बजरिया सुभाष नगर के शुभम पुत्र शिव कुमार श्रीवास्तव को मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने चमचा वाली गली मोड से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस को एक कार्टृन मय प्लास्टिक कट्टा जिसमें 133 चरखी चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …