बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई व सड़क सुरक्षा जिला नोडल अधिकारी रीतू सिंह के तत्वावधान में सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा अभियान की शपथ प्राचार्य द्वारा सभी प्रवक्ताओं एवं छात्राओं को इस उद्देश्य से दिलाई गई कि सभी सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा के तहत आने वाले सभी नियमों का पालन स्वयं भी करेंगे और अपने आसपास के लोगों से भी करवाएंगे । तत्पश्चात *सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा* का नारा लगाते हुए सरायघाघ में रैली निकाली गई। साथ ही दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन सवार को सीट बेल्ट जरूर लगाने के लिए छात्राओं ने टोका। स्वच्छता अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया एवं क्षेत्रवासियों को यह निर्देश दिया कि आगे से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने से बचें। अभियान में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ सोनूपुरी , पी पी यादव प्रवक्ता पुस्तकालय, सुनील कुमार प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, श्रीमती अम्बरीन फातिमा प्रवक्ता गृहविज्ञान, शैलेंद्र कुमार प्रवक्ता हिंदी, अजीत, जितेंद्र एवं किरण ने अपना पूर्ण सहयोग किया।