फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए एंव एफएसएसआई का सयुंक्त सर्विलांस अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आज कुल 25 नमूने लिये गये।
आपको बतादें कि एफएसडीए एंव एफएसएसआई का सयुंक्त सर्विलांस अभियान अंतर्गत पूरे यूपी में 14 हजार सर्विलांस नमनों का टारगेट है जिसमें फर्रुखाबाद से दूध,खोया,पनीर,घी,दालें,मसाले,कत्था,चाय,कॉफी,कचरी,नमकीन,पान मसाला,शहद, आदि पदार्थाे से कुल 145 सर्विलांस नमने लिये जाने है जबकि अब तक 119 कुल नमूने लिये भी जा चुके है जिसमें आज अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा,आशीष वर्मा ने मसाले में फुटकर साबुत मसाले के4,थोक साबुत मसाले के4,पैक्ड पिसे मसाले के 7 नमूने लिये। वहीं दालों में फुटकर दुकानों से 5,थोक दुकानो से 3,विनिर्माता से 1,पैक्ड नमूनों मंें 1 सहित कुल 25 संर्विलांस नमूने लिये।
Check Also
विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …