फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर में बंदरों ने आज अपना कहर दिखाया । जिसमंे आवाज न्यूज के राजेपुर संवाददाता आलोक गुप्ता की पुत्री दिव्या को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार पत्रकार आलोक गुप्ता के पुत्री दिव्या गुप्ता कुछ बंदरों ने निशाना बना लिया। जिससे पुत्री छत से गिर गई और गंभीर रुप से घायल हो गई। जिससे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …