फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गेहूं के आटें में मिलावट के विरोध में आज एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत व आशीष कुमार द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान एफएसडीए के अधिकरियोें ने प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जिसमें मन्नीगंज स्थित पुनीत मिश्रा,चिलौली पठान स्थित सदभावना पार्क स्थित मितोष राज,जटवारा रोड स्थित प्रमोद कुमार राठौर,जटवारा रोड नोनियमंज स्थित राजेश कुमार,रेलवे रोड स्थित राजीव कुमार,सेंट्रल जेल चौराह स्थित सत्यपाल,निबिया चौराह स्थित प्रदीप कुमार,छोटी जेल स्थित रतीराम के प्रतिष्ठान से गेहूं के आटे का एक-एक नमूनों सहित कुल 8 नमूने लिये।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …