फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एस. एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य से चलाये गये मेघा दिव्यांग शिविर में कृत्रिम उपकरण पाकर दिव्यंगों के चेहरे खिल उठे। इसी दौरान कान के मरीज एंव दंात के मरीजों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त हुई।
आपको बतादें कि ये 2023 का पहला मेघा दिव्यांग शिविर है विगत वर्षो से शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है। इसकी सयोंजक डॉ रजनी सरीन के संयोजन में इस शिविर ने अनेको दिव्यांगजनो को लाभ पहुँचाया है, इसी क्रम में आज 210 लाभार्थी लाभान्वित हुए। जिनमें दिव्यांगों को 12 ट्राय साइकिल,5 व्हीलचेयर,15 छड़ी,20 कैलिपर,110कृत्रिम पैर,20वैशाखी,9 वॉकर,17 जूते दिये गये। जिसके बाद 70 कान के मरीजों को कान की मशीन उपलब्ध कराई गई,वहीं 40 दाँत रोग मरीज को सुविधा प्राप्त कराई गई। इस शिविर में लाभान्वित होने के लिए दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
एस. एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी श्री राकेश साध और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधु साध श्री चमकेश साध और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती रंजना साध ने बताया कि इस शिविर में आपकी बार कान के चेकअप कर कान की मशीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ दाँतो का चेकअप डॉ स्वाती वच्चानी ने सभी दिव्यांगों का परीक्षण कर उनको दवाईयाँ लिखी। दवाईयाँ भी पूर्ण रूप से संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण की गई और दिव्यंगों को उपकरण भी संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण किये गये। दिव्यांग जन व उनके साथ जो भी उनके तीमारदार आते है उन सभी लोगो के लिऐ चाय, बिस्किट व शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी संस्था की तरफ से निःशुल्क की जाती है।
विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी दिल्ली से आकर प्रिया साध, रितेश साध व उनके पुत्र तनिष्क साध, श्रेयस साध ने शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
इस नेक कार्य में रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, बासु, राहुल, नितिन, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, विशाल कश्यप, रजत और जयपुर से टीम की विशेष सहयोगी रुबीना खातून, हरीश, वेद, गणेश लाल, हलदर का पूरा सहयोग रहता है।