फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत व आशीष कुमार द्वारा विगत दिनों चलाये गये अभियान के अंतर्गत उक्त नमूनों 23 नमूने फेल आय है जिसमेें रेलवे रोड के मोहल्ला न्यामत खां स्थित तारारानी के प्रतिष्ठान से लिये गये पनीर का नमूना फेल आया,गंगा दरवाजा कायमगंज स्थित नितिन गुप्ता के प्रतिष्ठान से लिये गये आटा का नमूना फेल आया,भोपत पटटी स्थित अतुल शर्मा के प्रतिष्ठान से लिये गये सिंघाड़े का आटे का नमूना फेल आया,महावीरगंज स्थित सुरेन्द्र अग्रवाल के प्रतिष्ठान से लिये गये कूटू व सिंघाडे के आटे के दोनों नमूने फेल आये,आजाद नगर कमालगंज स्थित रामनिवास के प्रतिष्ठान से लिये गये संेधा नमक का नमूना फेल आया,सेंट्रल जेल रिशू के प्रतिष्ठान से लिये गये मिश्रित दूध का नमूना फेल आया,सेंट्रल जेल अजीत के प्रतिष्ठान से लिये गये मिश्रित दूध का नमूना फेल आया,बघार स्थित शिवंनदन के प्रतिष्ठान से लिये गये मूंगफली दाना का नमूना फेल आया,रेलवे रोड कमालगंज स्थित राजीव कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये दही का नमूना फेल आया,जहानगंज स्थित नरेन्द्र पाल के प्रतिष्ठान से लिये गये किशमिश का नमूना फेल आया,भोलेपुर स्थित रिषभ गुप्ता के प्रतिष्ठान से लिये गये साबूदाना का नमूना फेल आया,रेलवे रोड कमालगंज स्थित रमाशंकर के प्रतिष्ठान से लिये गये दही का नमूना फेल आया,भगुआ नगला स्थित अजय वीर सिंह के प्रतिष्ठान से लिये गये मखाना का नमूना फेल आया,बिजाधरपुर स्थित देवेन्द्र कुमार सक्सेना के प्रतिष्ठान से लिये गये पनीर का नमूना फेल आया,अंगूरीबाग स्थित आदेश कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये पेड़ा का नमूना फेल आया,सधबाड़ा स्थित अजय राजपूत के प्रतिष्ठान से लिये गये छुआरा का नमूना फेल आया,कायमंज स्थित नकुल कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये छुआरा का नमूना फेल आया,कायमंगज स्थित आमोद कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये मखाना का नमूना फेल आया,राजेपुर स्थित राकेश के प्रतिष्ठान से लिये गये साबुदाना का नमूना फेल आया,सोताबहादुर स्थित मुन्ना के प्रतिष्ठान से लिये गये आम पाउच का नमूना फेल आया,पांचालघाट चैराह स्थित राजू के प्रतिष्ठान से लिये गये आम पकाने हेतु केमिकल पाउच का नमूना फेल आया। इन सभी के विरुद्ध मुकदमें की तैयारी की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …