कन्नौज : जिले में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमो की शपथ दिलाई गई

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड कन्नौज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं सड़क सुरक्षा माह ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत  सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित 3 हजार से  अधिक छात्र/छात्राओं एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि ‘‘प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।’’

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज यहां पर जो मानव श्रंखला का आयोजन किया गया है उसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए। इसके संबंध में जन-सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करना है। छात्र छात्राओं से कहा थी आज हम सब ने मिलकर जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि यातायात आज जीवन का अपरिहार्य अंग बन गया है। हमारी छोटी असावधानी से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाऐं हो जाती है जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति जीवन पर तो पड़ता ही है इसके साथ साथ व्यक्ति के परिवार व राष्ट्र पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों व छात्र/छात्राओं से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का अवाहन किया।

इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, समस्त खंड विकास कार्यालयों तथा जनपद के समस्त कार्यालयों में मानव श्रखंला का आयोजन करने के साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार जनपद समस्त तहसीलों/ब्लाकों एवं विभिन्न स्कूलों में मानव श्रृंखला समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, डाo अरविंद कुमार,क्षेत्राधिकारी सदर,डाo प्रियंका बाजपेई, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन सुश्री इज्या तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन श्री रामबाबू सहित समस्त प्रधानाचार्या, स्कूल प्रबंधक व समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *