बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जारी कार्ययोजना के तहत आज विभिन्न समुदाय से आये राजनेताओ, धर्मगुरुओ, सामाजिक संगठन, व अन्य ग्राम स्तर से आयी महिलाओ के साथ आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर के सभागार मे एक बैठक आयोजित की गयी। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज मे लिंग आधारित महिलाओ के साथ बढ़ते भेदभाव एवं बालविवाह जैसी रूढ़वादिता की सोच को समाप्त करने के लिए सभी के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या ने देश के सर्वोच्च स्थान पऱ आसीन महिलाओ जैसे उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीन बेन पटेल एवं देश की महामहिम राष्ट्पति द्रोपदी मुर्मू का बखान कर जागरूक किया वही आये धर्म गुरुओ और राजनेताओं से अपील भी की गयी कि वे लोग भी महिलाओ के प्रति समाज मे ब्याप्त रूढ़िवादिता और बाल विवाह की सोच को रोके। हिंदू और मुस्लिम धर्म से आये लोगो ने भी अपने अपने स्तर से विचार रखे बैठक मे बाल कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, बाल कल्याण समिति की सदस्य अनीता सक्सेना वन स्टॉप सेंटर चौकी प्रभारी अल्का,सामाजिक संगठन से मनोवैज्ञानिक सिमरन प्रकाश शर्मा, धर्म गुरु शिखर मिश्रा, आसुतोष मिश्रा, मोहम्मद अबदूजाना, जैनुल हसन व अन्य महिलाये उपस्थिति रही।