बेरोजगारों पर लाठियां बरसाना बेहद शर्मनाक: समाजवादी पार्टी
विपक्षी दलों ने सरकार को चारों ओर से घेरा
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी पुलिस ने राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 2019 उत्तर प्रदेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर निरंतर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह द्वारा कैंडललाइट मार्च को तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह मध्य लखनऊ में एक प्रमुख चैराहे से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान जब पुलिस ने उन सभी को रोकने और विरोध को तोड़ने के लिए उन पर बर्बर लाठीचार्ज किया।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों-दलितों का आरक्षण मारने वाले मुख्यमंत्री अब लाठियां बरसा रहे हैं। वहीं लखनऊ में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस दौरान छोटी क्लिप में पुलिस को लोगों के एक समूह की पिटाई करते हुए और उनके भागते समय उनका पीछा करते हुए दिखाया गया है। “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों” पर पुलिस द्वारा “क्रूर लाठीचार्ज” की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, “69,000 शिक्षकों की भर्ती में पिछड़ा-दलित आरक्षण से इनकार करने वाले सीएम अब उनकी पिटाई कर रहे हैं।”
बताते चलें कि लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाल रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज दुखद एवं शर्मनाक। ऐसे में विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर बेहद शर्मनाक बताया है। वहीं उन्होंने नारा दिया है युवा बेरोजगारों इंकलाब होगा, उन सभी का बाइस में बदलाव होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी टैट भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का भी मामला सामने आया है। इसमें यूपी पुलिस ने 26 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी यूपी में भाजपा सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ जी जितना मन चाहे इन बेरोजगार नौजवानों को पिटवा लीजिये लेकिन ये बात याद रखियेगा, इन्ही नौजवानों ने आपको सत्ता के शिखर तक पहुंचाया है। बेरोजगारों पर हो रहे जुल्म आपकी सत्ता के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।