केदार शाह ने जरुरतमंदो को बांटे कंबल,गरीबों के खिले चेहरे

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सेवा परमों धर्मः फाउडेशन के बैनर तले आज उपाध्यक्ष केदारशाह ने गांव में कबंल वितरण कार्यक्रम कर गरीबों को कंबल बांटे। जहां कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
उन्होने बताया कि ग्राम पट्टी खुर्द में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद हमारी टीम कंपिल क्षेत्र में जरुरतमंदों को कंबल बांटेगी। यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को निरंतर चलता है। यह सब महिमा बाबा नीम करोरी की है उन्हीं के आर्शीवाद से यह कार्यक्रम सफल हो रहा है। आज के कंबल वितरण कार्यक्रम में 100 जरुरतमंद लाभान्वित हुए, जिन्हें कंबल के साथ-साथ मास्क और गर्म मफलर भी वितरित किये गये।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *