सांसद- विधायक बोले आत्म निर्भर भारत का जीवंत सबूत है बीसी सखियाँ
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उ०प्र० दिवस के अवसर पर आज ऑडिटोरियम हॉल राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में वन जीपी वन बीसी योजना के अंतर्गत बी०सी० संखियों को साड़ी वितरण कार्यक्रम सांसद सुबूत पाठक एवं विधायक कैलाश सिंह राजपूत की उपस्थिति में किया गया। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह, जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त स्वतः रोजगार नरेंद्र देव द्विवेदी, उपायुक्त श्रम रोजगार दया राम यादव, समस्त जिला मिशन प्रबन्धक एन०एल०एम०, सहायक विकास अधिकारी (आई०एसबी) ब्लॉक मिशन मनिपाल इन्फोटेक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सुपरवाईजर उपस्थिति रहे। समारोह में 385 बी०सी० सखियो द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम में जनपद में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित 385 बी०सी० सखियों को सांसद सुब्रत पाठक द्वारा 565 साड़ी वितरण की गयी। योजना की विस्तृत जानकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा प्रदान की गयी। उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा मनरेगा के कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुये आह्वान किया गया की बीसी सखियाँ मनरेगा के श्रमिकों का ट्रांजेक्शन प्राथमिकता से कराये। मंच का संचालन जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा किया गया तथा बी०सी० सखियों के कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बी०सी० सखियों से सम्बाद किया गया और आवहन किया गया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली बी०सी० सखी से सीख लेते हुये अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बैठकर तथा मनरेगा की साइट पर जा कर सुधारू रूप से कार्य सुनिश्चित करें। जिससे कि आपकी आय में वृद्धि हो।
विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने उपस्थित बीसी सखियों को प्रेरणा देते हुये अवगत कराया गया है कि आप लोग सम्बन्धित क्षेत्र / ग्राम में सभी जन समुदाय द्वारा धनराशि का लेन-देन डिजिटल कराये एवं लघु उद्योगों के कार्य में अपनी सहभागिता को बढ़ाये।
सांसद सुबूत पाठक ने कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना पर प्रकाश डालते हुये महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा डिजिटल इण्डिया की सोच को बीसी सखियों द्वारा साकार किया जा रहा है और इससे करेप्शन में कमी आयेगी महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी होगी। अपने पैरो पर खड़े हो सके। डिजिटल इण्डिया के माध्यम से स्वारित भुगतान एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा रही है।