बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्युज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.डॉ. शक्ति सिंह सचान द्वारा सभी प्रवक्ताओं एवं छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई । साथ ही प्राचार्य जी ने सभी युवा वर्ग छात्राओं को यह निर्देश दिया कि यदि आपको अपना भविष्य उज्जवल बनाना है तो देश के भविष्य निर्माण में भी आपको अपना मतदान देना है, सही नेता का चुनाव करिए और देश का भविष्य उज्जवल बनाइए। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी रीतू सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ. सोनूपुरी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, पी पी यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय, सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र, अम्बरीन फातिमा, विभागाध्यक्ष गृहविज्ञान, शैलेंद्र कुमार ,विभागाध्यक्ष हिंदी ,के साथ बीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं गौतम बुद्ध बालिका महाविद्यालय व ओम शिव महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।